26 January, 2012

पा-जी अन्ना राव, पिलाओ बाबा घुट्टी ।

काढ़ा गाढ़ा हो चला, बूढ़ा फिर भी त्रस्त ।
पैसठ सालों में शिथिल, बरबस परबस पस्त ।


बरबस परबस पस्त, कहीं न होवे छुट्टी ।
पा-जी अन्ना राव, पिलाओ बाबा घुट्टी ।


चोरी भ्रष्टाचार, मिलावट लालच बाढ़ा --
सत्ता-नब्ज टटोल, अ-सरकारी यह काढ़ा ।।

7 comments:

  1. रविकर जी,
    सामयिक विषयों पर आपकी कुण्डलियाँ लाजवाब होती हैं.
    ... इस बार भी हैं.

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर ,बहुत खूब ..

    ReplyDelete
  3. पहली बार आना हुआ आपके ब्लॉग पर..
    सार्थक हुआ आना..
    जितनी पढ़ीं सभी अच्छी रचनाएँ..
    शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. वाह बहुत खूब ..

    ReplyDelete
  5. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete