23 January, 2012

नारी मन इन नार्वे--

 न्यूज़-नार्वे सरकार ने भारतीय माँ बाप से बच्चे छीने !!

नारी मन इन नार्वे,  तन है एक मशीन ।
नर-नारी तन भारती, दीन हीन गमगीन ।

दीन हीन गमगीन, दूर से ताको बच्चा।
 छीनेगी सरकार, करे गर करतब कच्चा  ।

साथ सुलाए बाप, खिला दे गर महतारी ।
गलत परवरिश भांप, रोय नर हारे नारी ।।


भारत की नारी करे, पल-पल अद्भुत त्याग ।
थपकी देकर दे सुला, दुग्ध अमिय अनुराग।

दुग्ध अमिय अनुराग, नार्वे की महतारी ।
पुत्र सोय गर साथ, नींद बिन रात गुजारी ।

कह रविकर परवरिश, सदा ही श्रेष्ठ हमारी।
ममता से भरपूर, पूज भारत की नारी ।।

9 comments:

  1. सही है ...भारत की नारी पूजनीय तो हैं ही

    ReplyDelete
  2. नार्वे में भी तो बेचारी वो भारतीय नारी ही थी ... जो हाथ से खिला रही थी अपने बच्चे को ..

    ReplyDelete
  3. रविकर जी आखिर वहाँ का कानून क्या और कैसे खाना खाने की आज्ञा देता है?

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सही कहा आपने...क्या संस्कृति है इनकी, आश्चर्य होता है...

    ReplyDelete
  5. बिलकुल ठीक - तभी तो हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होता है.

    ReplyDelete
  6. संस्कृति का फर्क है या कुछ और ...

    ReplyDelete
  7. हमे गर्व है अपने संस्कृति पर बहुत सुंदर प्रस्तुति,

    WELCOME TO NEW POST --26 जनवरी आया है....

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर लिखा है आपने ..

    ReplyDelete
  9. बिल्कुल सही फ़रमाया जनाब।

    ReplyDelete