10 March, 2012

कोशिश हाइकू सीखने की--

 (1)
क्रिकेट बंद ।
अब बच्चों के संग--
भरोसे-मंद ।
(2)
कटी पतंग ।
सतत लड़ें जंग-
नंग-धडंग ।
(3)
इधर नंगे ।
मध्य में माल-मार्ग -
उधर चंगे ।।
(4)
टका टेट में -
मरते आखेट में
चूहे पेट में ।
(5)
प्रेमिका-इका ।
मन की चंचलता 
नहीं ही टिका ।।

7 comments:

  1. वाह!!!
    कोशिश कामयाब है...........
    १००%
    बधाई!!!

    ReplyDelete
  2. बढ़िया प्रयास ....4 -नम्बर वाली रचना एक बार फिर देखें ---- वर्णो का क्रम ---5-7-5 होना चाहिए

    ReplyDelete
  3. सीखते रहो,सिखाते रहो !

    ReplyDelete
  4. कोई आलोचना करे तो बताइएगा।

    ReplyDelete
  5. एक से बढ़कर एक हाइकू बन पड़े हैं सभी के सभी...

    पूर्ण सफल प्रयास है...जारी रखें आगे भी

    ReplyDelete
  6. ''इधर नंगे ।
    मध्य में माल-मार्ग -
    उधर चंगे ।।''
    देश की वास्तविक तस्वीर पेश करता हाइकू
    आपको बधाई

    ReplyDelete