27 February, 2013

प्रति विद्यालय पाँच, छात्र की मांग आज की


नक्सल गुमला जिला के, हैं कितने गुमराह । 
मार काट बढती रहे, माह माह दर माह । 
 
माह माह दर माह, दुर्दशा हुई राज की । 
प्रति विद्यालय पाँच, छात्र की मांग आज की । 

ग्राम ग्राम भयभीत, काम करती ना अक्कल । 
छोरे रहे छुपाय , ढूँढ़ते घूमे नक्सल ॥


प्लेसमेंट तो फिक्स, क्लास को गोली मारो-

 (दोपहर में एक स्टूडेंट की आवाज पड़ी कान में -चलो यार ढाल पर पप्पियाँ झप्पियाँ मारते हैं-)
 मारो झप्पी ढाल पर, लूटो पप्पी एक । 
लाइफ़ सेट हो जायगी, हो जाए बी टेक । 
हो जाए बी टेक, कहीं री-टेक एक दो । 
बन्दे कैसी फ़िक्र, बड़े ब्रिलिएंट आप हो । 
खुद को ऐसा ढाल, ढाल पर साल गुजारो । 
प्लेसमेंट तो फिक्स,  क्लास को गोली मारो ॥
 

9 comments:

  1. बहुत उम्दा .
    आज की मेरी नई रचना जो आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है

    ये कैसी मोहब्बत है

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सार्थक रचना गुरुवर.

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया हुज़ूर | झप्पी, पप्पी, नक्सली सभी की क्लास ले डाली आपने | बहुत उम्दा |

    ReplyDelete
  4. प्लेसमेंट तो फिक्स, क्लास को गोली मारो-
    (दोपहर में एक स्टूडेंट की आवाज पड़ी कान में -चलो यार ढाल पर पप्पियाँ झप्पियाँ मारते हैं-)
    मारो झप्पी ढाल पर, लूटो पप्पी एक ।
    लाइफ़ सेट हो जायगी, हो जाए बी टेक ।
    हो जाए बी टेक, कहीं री-टेक एक दो ।
    बन्दे कैसी फ़िक्र, बड़े ब्रिलिएंट आप हो ।
    खुद को ऐसा ढाल, ढाल पर साल गुजारो ।
    प्लेसमेंट तो फिक्स, क्लास को गोली मारो ॥

    क्या बात है क्या माहौल है ?

    ReplyDelete
  5. रविकर भाई ,कल दोपहर बाद तीन बजे से इंटरनेट से अलग रहे .इसलिए बाद दोपहर तीन बजे आज जब संपर्क जुड़ा कार्य भार की गफलत में आपकी नवीनतम टिपण्णी हमसे बहिष्कृत हो गई जिसमें आपने शुक्रवार के चर्चा मंच में इस पोस्ट
    ओलिव आइल का मायावी संसार और हकीकतको शामिल करने की इत्तला दी थी .हम शर्मिंदा हैं अपने किए पर .कृपया दोबारा निमंत्रण देवें ,खेद रहेगा हमें अपनी गफलत पर .

    दर असल आज नेशनल साइंस डे है .इसका प्रतिपाद्य विषय है :GM CROPS AND FOOD SECURITY.

    पहली क़िस्त हमने इसकी अभी अभी छापी है राम राम भाई पर दूसरी कल पढियेगा .

    शुक्रिया .

    आदर एवं नेहा से

    वीरुभाई

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    बृहस्पतिवार, 28 फरवरी 2013
    GM Crops and food security
    नेशनल साइंस डे पर विशेष :इस बरस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का प्रतिपाद्य रहा है

    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    ReplyDelete
  6. वाकई, गुमला, सिमडेगा की समस्या बहुत ही भयावह है.
    नीरज'नीर'

    ReplyDelete
  7. लाइफ़ सेट हो जायगी, हो जाए बी टेक ।
    हो जाए बी टेक, कहीं री-टेक एक दो ।

    bahut badhiya...:)

    ReplyDelete