27 June, 2016

उन्मुक्त दोहे -

भाषा वाणी व्याकरण, कलमदान बेचैन।
दिल से दिल की कह रहे, जब से प्यासे नैन।।

पानी मथने से नहीं, निकले घी श्रीमान |

साधक-साधन-संक्रिया, ले सम्यक सामान ||2||

लोरी-कैलोरी बिना, करते शिशु संघर्ष |

किन्तु गरीबी घट रही, जय जय भारतवर्ष ||3||

सकते में है जिंदगी, दिखे सिसकते लोग | 

भाग भगा सकते नहीं, आतंकी उद्योग ||4||

जो 'लाई' फाँका किये, रहे मलाई चाट |

कुल कुलीन अब लीन हैं, करते बन्दर-बाट ||5||

दूध फ़टे तो चाय बिन, दिखे दुखी सौ शख्स।

गाय कटे तो दुख कहाँ, दिया कसाई बख्स।6|

1 comment:

  1. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 29 जून 2016 को लिंक की गई है............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete