माँ गंगे की सफाई के लिए काली-कमाई भारत लाने के लिए
62 दिनों का लम्बा अनशन जिए -- रामलीला में अनशन किये
फिर स्वामी निगमानंद जी को गंगा-लाभ --- बाबा रामदेव को सरकार का जवाब--
मंत्री बोली दुर्भाग्यपूर्ण || बाबा से कोई बातचीत नहीं होंगी--
अब तो -- बच गया योगी || ठग दिग्विजय का बाबा ढोंगी
रामलीला की धुलाई के बाद--
प्रधानमंत्री बोले थे दुर्भाग्यपूर्ण ||
अब, प्रधानमंत्री फिर बोलेंगे दुर्भाग्यपूर्ण ||
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भी
थाने में व्यभिचार और हत्या |
अतिशय दुर्भाग्यपूर्ण ||(२)
सपने बहुत जरुरी है,
बिन सपने जीवन-यात्रा अधूरी है|
सपनों पर सम्यक विचार करो,
तदनुसार योजना तैयार करो |
बस, हकीकत का रूप देने की देरी है,
आगे बढ़ो, अब सफलता तुम्हारी चेरी है ||
लेकिन, जब विचार होंगे बिगडैल
सम्यक योजना में -- घाल-मेल |
तब तो -- सारे स्वप्न रहेंगे अधूरे
कभी न हो पायेंगे पूरे ||
62 दिनों का लम्बा अनशन जिए -- रामलीला में अनशन किये
ReplyDeleteफिर स्वामी निगमानंद जी को गंगा-लाभ --- बाबा रामदेव को सरकार का जवाब--
मंत्री बोली दुर्भाग्यपूर्ण || बाबा से कोई बातचीत नहीं होंगी--
अब तो -- बच गया योगी ||
ठग दिग्विजय का बाबा ढोंगी
रामलीला की धुलाई के बाद--
प्रधानमंत्री बोले थे दुर्भाग्यपूर्ण ||
अब, प्रधानमंत्री फिर बोलेंगे दुर्भाग्यपूर्ण ||
बहुत सही अभिव्यक्ति.
प्रचार का खेल है..
ReplyDeleteकह सकते हैं,
ReplyDeleteआभार
प्रधानमन्त्री का पसंदीदा शब्द है --"दुर्भाग्यपूर्ण"
ReplyDelete