रविकर की टिप्पणी
उच्चारण -
अपने अंतरजाल पर, इक पीपल का पेड़ ।
तोता-मैना बाज से, पक्षी जाते छेड़ ।
तोता-मैना बाज से, पक्षी जाते छेड़ ।
पक्षी जाते छेड़, बाज न फुदकी आती ।
उल्लू कौआ हंस, पपीहा कोयल गाती ।
पल-पल पीपल प्राण, वायु ना देता थमने ।
पाले बकरी गाय, गधे भी नीचे अपने ।
पक्षी जाते छेड़, बाज न फुदकी आती ।
ReplyDeleteउल्लू कौआ हंस, पपीहा कोयल गाती ।
बहुत खूब .काव्य सौन्दर्य बिखेरती रचना .
हाँ ब्लॉग जगत ऐसा ही है
ReplyDeletebahut khoob
ReplyDeletebahut sundar
ReplyDelete