23 February, 2012

पल-पल पीपल प्राण, वायु ना देता थमने --

रविकर की टिप्पणी

अपने अंतरजाल पर, इक पीपल का पेड़ ।
तोता-मैना बाज से, पक्षी जाते छेड़ ।
[227343_214708791890181_100000531853131_786758_6697912_n.jpg] 

पक्षी जाते छेड़, बाज न फुदकी आती ।
उल्लू कौआ हंस, पपीहा कोयल गाती ।

 पल-पल पीपल प्राण, वायु ना देता थमने ।
पाले बकरी गाय, गधे भी नीचे अपने ।

4 comments:

  1. पक्षी जाते छेड़, बाज न फुदकी आती ।
    उल्लू कौआ हंस, पपीहा कोयल गाती ।
    बहुत खूब .काव्य सौन्दर्य बिखेरती रचना .

    ReplyDelete
  2. हाँ ब्लॉग जगत ऐसा ही है

    ReplyDelete