24 March, 2012

माली हालत देख के, कर माली का काम

   गंभीर हास्य

संध्या को कर वन्दना, रात न क्रंदन होय ।
भक्ति से भोजन मिले, होय भोर सुख सोय ।।

दिन-भर की आवारगी, हो जाएगी माफ़ ।
साँझ परे घर घुस करो, सारे बर्तन साफ़ ।।

सुबह उठे आलस हटे, खटिये घंटे चार ।
 बेड पर ही टी सर्व हो, झाड़ू पोछा मार ।।

माली हालत देख के, कर माली का काम ।
ड्युटी से पहले ख़तम, होवे काम तमाम  ।।

बीस साल तक प्यार से, गली हमेशा दाल ।
भीगी बिल्ली बन रहो,  बेटे  देते  ताल ।। 

बेटे बेटी की तरफ, नहीं उठाना आँख ।
खलल पड़ी तफरीह में,  लागे बट्टा शाख ।।

7 comments:

  1. :-)

    कर भला...हो भला....
    इस कविता की तारीफ करूँ भी तो कैसे!!!!

    सादर.

    ReplyDelete
  2. कई रंगों से युक्त जीवन की दिनचर्या !

    ReplyDelete
  3. दे दी है प्रभु आपने, कितनी अच्छी सीख ।

    ReplyDelete
  4. बहुत कीमती सीख है, सच्चे सम्यक बोल।
    हसी हसी में खोल दी, कितनों की ही पोल।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार भाई जी
      बदन ढोल सा हो चुका, अन्दर पोलमपोल |
      उनके तेवर से हुई, सम्यक बुद्धि गोल |

      Delete