11 April, 2012

ज्ञानी बतलाने गया, दुष्ट करे तकरार

दोषों को जाने नहीं, त्रुटियों पर इनकार ।
ज्ञानी बतलाने गया, दुष्ट करे तकरार ।

दुष्ट करे तकरार, योग्यता न होते भी ।
भड़के मुक्का मार, चलाए चर-फ़र जीभी ।

ज्ञान गंग अति-दूर, हकीकत को ना माने ।
बन सकता विद्वान, अगर दोषों को जाने ।।

4 comments:

  1. दुष्ट अगर अपने दुर्गुण पहचानने लगे तो वह दुष्ट रहेगा ही नहीं ....सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  2. दोषों को जान लें तो बात ही क्या ... सटीक और सार्थक रचना

    ReplyDelete