आश्विन की तिथि पञ्चमी, रहा नवासी वर्ष,
बहन शिवा की आ गई, हर्ष चरम उत्कर्ष |
हर्ष चरम उत्कर्ष, शीघ्र ही लगी डोलने,
ताला - चाभी फर्श, पेटिका लगी खोलने |
कह रविकर हरसाय, ख़ुशी से बीते हरदिन,
माता की नवरात, मास फलदायक आश्विन ||
भाई के संग में शुरू , किया पढाई कर्म |
सीखे थोड़ी देर से, पर भूले न मर्म |
पर भूले न मर्म, शिवा को टक्कर देती |
सीखी बाइक कार, कदम न पीछे लेती |
स्वस्ति-मेधा बहन, सिखा के खुब हरसाई |
प्यार हृदय में गहन, शिवा सा पाई भाई ||
राष्ट्रीय संस्थान में, भाई इलहाबाद,
जीवन में पहली दफा, था गहरा अवसाद |
था गहरा अवसाद, पीलिया को भी झेली ,
मैं एडमिट वेलूर, साल इक पढ़ी अकेली |
माँ का पा आशीष, किया श्रम इम्तिहान में,
एडमिट दुर्गापुर, राष्ट्रीय संस्थान में ||
भाई टी सी आय एल, बहन है टी सी यस |
लड़का-लड़की में भले, भेद हैं करते कस ?
भेद हैं करते कस, साथ खूब क्रिकेट खेली |
भाई की है दोस्त, बहन की बड़ी सहेली |
मात-पिता हम देत, खूब आशीष बधाई |
स्वस्ति-मेधा बहन, शिवा सा प्यारा भाई ||
लड़का-लड़की में भले, भेद हैं करते कस ?
भेद हैं करते कस, साथ खूब क्रिकेट खेली |
भाई की है दोस्त, बहन की बड़ी सहेली |
मात-पिता हम देत, खूब आशीष बधाई |
स्वस्ति-मेधा बहन, शिवा सा प्यारा भाई ||
भेद करना भी नही चाहिये
ReplyDeleteजन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteजन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाऎं !
ReplyDeleteछोटी बहन को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
ReplyDeleteईश्वर उनकी हर तमन्ना पूरी करें।
सादर
मातु-पिता आशीष दें,बिना अपेक्षा आज
ReplyDeleteरहें सुखी-संयत सदा,करें जहां हों राज!
बिटिया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteमनु'का जन्मदिन मुबारक हो। हम 'मनु' के सुंदर,सुखद,स्वस्थ,समृद्ध उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायुष्य की मंगलकामना करते हैं।
ReplyDeleteजन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
ReplyDeleteप्यार मौहब्बत देख, आपकी हम कितने हैरान ,
ReplyDeleteकरें शुक्रिया आपका सुनिए हम श्रीमान !
द्रुत टिपण्णी और चर्चा मंच में समायोजन के लिए शुक्रिया ,मेहरबान .
भाई टी सी आय एल, बहन है टी सी यस |
लड़का-लड़की में भले, भेद हैं करते कस ?
भेद हैं करते कस, साथ खूब क्रिकेट खेली |
भाई की है दोस्त, बहन की बड़ी सहेली |
मात-पिता हम देत, खूब आशीष बधाई |
स्वस्ति-मेधा बहन, शिवा सा प्यारा भाई ||
कुनबा ब्लोगर देता है कोटिश :बधाई .
मनु बिटिया : जन्म-दिवस की शुभकामनायें-
प्यार मौहब्बत देख, आपकी हम कितने हैरान ,
ReplyDeleteकरें शुक्रिया आपका सुनिए हम श्रीमान !
द्रुत टिपण्णी और चर्चा मंच में समायोजन के लिए शुक्रिया ,मेहरबान .
भाई टी सी आय एल, बहन है टी सी यस |
लड़का-लड़की में भले, भेद हैं करते कस ?
भेद हैं करते कस, साथ खूब क्रिकेट खेली |
भाई की है दोस्त, बहन की बड़ी सहेली |
मात-पिता हम देत, खूब आशीष बधाई |
स्वस्ति-मेधा बहन, शिवा सा प्यारा भाई ||
कुनबा ब्लोगर देता है कोटिश :बधाई .
मनु बिटिया : जन्म-दिवस की शुभकामनायें-
मनु को जन्मदिन की शुभकामनायें....
ReplyDeleteमनु बिटिया को हमारी ओर से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteमनु बिटिया का जन्म दिन,शुभकामना हजार |
ReplyDeleteमिले सफलता हर कदम,खुशियाँ मिलें अपार ||
निगम परिवार की हार्दिक शुभ-कामनायें...........
मनु बिटिया का जन्म दिन,शुभकामना हजार |
ReplyDeleteमिले सफलता हर कदम,खुशियाँ मिलें अपार ||
निगम परिवार की हार्दिक शुभ-कामनायें...........
Many happy returns of the day.
ReplyDeleteमेरी ओर से भी हैप्पी बर्थ डे :)
ReplyDeleteमनु को जन्मदिन की शुभकामनायें...:))
ReplyDeleteबिटिया रानी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
ReplyDeleteमेरे नए ब्लाग TV स्टेशन पर देखिए नया लेख
http://tvstationlive.blogspot.in/2012/10/blog-post.html
देर से ही सही ......पर ढेरों शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबिटिया रानी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं,
ReplyDeleteमनु को जन्मदिवस की बधाई
ReplyDeleteदेर से ही सही ।