06 October, 2012

हाय हाय यह दिवस, बनाया क्यूँ रे सन्डे -


Virendra Kumar Sharma 
जायदाद आधी मिले, कानूनन यह सत्य |
बेटी को दिलवा दिया, हजम करो यह कृत्य |
हजम करो यह कृत्य, भृत्य हैं गिरिजा सिब्बल |
चाटुकारिता काम, दिया उत्तर बेअक्कल |
माँ की दो संतान, बटेगा आधा आधा |
देखे हिन्दुस्तान, कहीं डाले ना बाधा ||


बहुओं पर इतनी कृपा, सौंप दिया सरकार ।
बेटी से क्या दुश्मनी, करते हो तकरार ।
करते हो तकरार, होय दामाद दुलारा ।
छोटे मोटे गिफ्ट, पाय दो-चार बिचारा ।
पीछे ही पड़ जाय, केजरी कितना काला ।
जाएगा ना निकल, देश का यहाँ दिवाला ।

संडे है आज तुझे कर तो रहा हूँ याद

सुशील  

सन्डे पर क्यूँ न लिखा, उसके कारण तीन |
हफ्ते भर की साड़िया, कुरता पैंट मशीन |
कुरता पैंट मशीन, इन्हें प्रेस करना पड़ता |
ख़ाक मिले अवकाश, किचेन का काम अखरता |
जाती वो बाजार, बैठ मैं देता अंडे |
हाय हाय यह दिवस, बनाया  क्यूँ रे सन्डे ||


वो औरत  

ई. प्रदीप कुमार साहनी

प्रश्न सही है मित्रवर, किन्तु पुरुष का दोष ।
इतना ज्यादा है नहीं, वह रहता खामोश ।
वह रहता खामोश, सास ननदें दें ताने  ।
महिलाओं का जोर, पुरुष भी उनकी माने । 
सीधा अत्याचार,  नारियां   शत्रु रही हैं ।
घोर अंध-विश्वास, नहीं यह प्रश्न सही है ।।  



जीवन के रंग

Maheshwari kaneri  

जीवन में भरती रहे, सदा अनोखे रंग ।
धन्य धन्य शुभ लेखनी, रहे हमेशा संग ।।


ई-कचड़ा से *ईति की, दिखे विश्व में भीति-

कूड़ा कचड़ा हर गली, चौराहों पर ढेर ।
घर में क्या कुछ कम पड़ा, ई-कचड़ा का फेर ।
ई-कचड़ा का फेर, फेर के नया खरीदें ।
निर्माता निपटाय, होंय ना कहीं उनीदें ।
धरती रही पुकार, प्रदूषण का यह पचड़ा ।
ई-खरदूषण रूप, दशानन कूड़ा-कचड़ा ।।

नारी शक्ति स्वरूप, सुधारो दुर्गा माता-

माता पर विश्वास ही, भारत माँ की शान ।
संस्कार *अक्षुण  रहें,  माँ लेती जब ठान ।
माँ लेती जब ठान, आन पर स्वाहा होना ।
पूनम का ही चाँद, ग्रहण से महिमा खोना ।
बेटी माँ का रूप, शील गुण उसपर जाता ।
नारी शक्ति स्वरूप, सुधारो दुर्गा माता ।।


ये है नारी शक्ति

Rajesh Kumari  


नमो नमो हे देवियों, सादर शीश नवाए ।
रविकर करता वंदना, कृपा करो हे माय ।
कृपा करो हे माय, धाय को भी हम पूजे ।
पूजे नदी पहाड़, पूजते इंगित दूजे ।
करे मातु कल्याण, समर्पण सहन-शक्ति है ।
पूँजू पावन रूप, हृदय में भरी भक्ति है ।।
 

10 comments:

  1. देखता हूँ दोनों रचनाएँ |
    नई पोस्ट:- वो औरत

    ReplyDelete
  2. आप तो बड़े और हिट रचनाकार बन गए हैं भई !

    ReplyDelete
  3. बेहद सरस और मनभावन।

    ReplyDelete
  4. रचनाकार ही हैं
    रचना को अपनी
    बतकही से करते
    चले जाते हैं हिट
    इनकी कही बस
    गजब हो जाती है
    रचना हमारी
    पिट जाती है ! :))))

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा हा -
      क्या डाक्टर साहब-
      मैं तो अपना दर्द बाँट रहा था-
      छुट्टी के दिन घर में बड़ी दुर्दशा हो जाती है भाई-
      सादर ||

      Delete
    2. हा हा हा हा -
      क्या डाक्टर साहब-
      मैं तो अपना दर्द बाँट रहा था-
      छुट्टी के दिन घर में बड़ी दुर्दशा हो जाती है भाई-
      सादर ||


      Manu Tyagi has left a new comment on your post "संडे है आज तुझे कर तो रहा हूँ याद":

      आपकी रचना सोना उस पर रविकर जी की टिप्पणी सुहागा

      Delete
    3. हा हा हा
      देख लीजिये दोनो जगह की घडि़यां उल्टी चल रही है़ :))

      Delete
  5. कूड़ा कचड़ा हर गली, चौराहों पर ढेर ।
    घर में क्या कुछ कम पड़ा, ई-कचड़ा का फेर ।
    ई-कचड़ा का फेर, फेर के नया खरीदें ।
    निर्माता निपटाय, होंय ना कहीं उनीदें ।
    धरती रही पुकार, प्रदूषण का यह पचड़ा ।
    ई-खरदूषण रूप, दशानन कूड़ा-कचड़ा ।।

    इस सुन्दर रचना के लिए बधाई रविकर जी "कांग्रेसी कुतर्क "को चर्चा वार बनाने के लिए शुक्रिया .एक आलेख और आरहा है -अथ वागीश उवाच -ये कांग्रेसी हरकारे .

    ReplyDelete
  6. नर नारी दोनो रहे इक गाडी के चाक
    दोनो रखें संतुलन तो रस्ते कच्चे पक्के
    सभी पार हो जायें न आये कोई अडचन
    दोनो को चलना होगा मिलाये रख कर के मन ।

    पहली दोनो भी बहुत अच्छी लगीं कांग्रेसी चिंता ।

    ReplyDelete
  7. समस्या मूलक बेहतरीन रचना है "ई -कचरा " रेडिओ धर्मी कचरे की तरह यह भी पृथ्वी के लिए भस्मासुर बन गया है .भाई साहब प्रयोग कूड़ा-करकट है कूड़ा -कचड़ा नहीं .कचरा प्रचलित है हिंदी में ,कचड़ा नहीं .

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    सोमवार, 8 अक्तूबर 2012
    अथ वागीश उवाच :ये कांग्रेसी हरकारे

    ReplyDelete