पुख्ता पावन वृत्तियाँ, न्यौछावर सर्वस्व |
कीर्ति पताका फहरती, धावति रविकर अश्व | धावति रविकर अश्व , मेध चाहे हो जाए | एक नहीं सैकड़ों, बार धड़ शीश कटाए | मम माता तव शान, चढ़ाएंगे सिर-मुक्ता | लेना आप पिरोय, गिनतियाँ रखना पुख्ता || |
अपने नगर-मुहल्ले को सुरक्षित बनाएं- -
हल्ले-गुल्ले से खफा, रविकर सत्ताधीश ।
खबर रेप की मीडिया, रोज उछाले बीस ।
रोज उछाले बीस, सधे व्यापारिक हित हैं ।
लगा मुखौटे छद्म, दिखाते बड़े व्यथित हैं ।
हरदम होते रेप, पड़े दावा नहिं पल्ले ।
देखे वर्ष अनेक, सुरक्षित दिखे मुहल्ले ।।
|
बहुत ही सार्थक शब्द,धन्यबाद।
ReplyDelete