05 March, 2013

मोदी हटिया से हटा, रा-हुल-की है क्लिष्ट-

वार्टन हुआ दिवालिया, सड़े इकौना-मिष्ट । 
मोदी हटिया से हटा, रा-हुल-की है क्लिष्ट । 

रा-हुल-की है क्लिष्ट,  कमल वाले हैं कातिल । 
पर भावे अरविन्द, हिन्द में चर्चित-कामिल । 

चला लीजिये काम, अमेरिकी दुष्ट आदतन । 
गिरेबान में झाँक, झुका कर शीश वार्टन ॥ 
 इकौना = मिश्रित अनाज 
मिष्ट = मिठाई 
 मोदी = बनिया 
 कामिल = विद्वान 
रा = विभ्रम, दान , शब्द 
हुलकी = उलटी करना 

3 comments:

  1. मोदी हटिया से हटा, रा-हुल-की है क्लिष्ट ।
    एकदम सही ।


    ReplyDelete