10 March, 2013

हुई लाल -पीली सखी, पी ली मीठी भांग-

"ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक - 29

दोहे 

रंग रँगीला दे जमा, रँगरसया रंगरूट |
रंग-महल रँगरेलियाँ, *फगुहारा ले लूट ||
*फगुआ गाने वाला पुरुष -

फ़गुआना फब फब्तियां, फन फ़नकार फनिंद |
रंग भंग भी ढंग से, नाचे गाये हिन्द ||

हुई लाल -पीली सखी, पी ली मीठी भांग |
  अँगिया रँगिया रँग गया, रंगत में अंगांग ||
हुई लाल-पीली प्रिया, दिखा रही है भाव |
अंग-अंग नीला किया, हरा हरा हर घाव ||
देख पनीले दृश्य को, छुपे शिशिर हेमंत ।
आँख गुलाबी दिख रही, पी ले तनि श्रीमंत ॥

तड़पत तनु तनि तरबतर, तरुनाई तति तर्क ।
लाल नैन बिन सैन के, अंग नोचते *कर्क ॥
*केकड़ा

अंग अनेकन अर्थ भरे लुकवावत हैं रँगवावत हैं-




"ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक - 29


मदिरा सवैया 
नंग-धड़ंग अनंग-रती, *अकलांत अनंद मनावत हैं ।
रंग बसंत अनंत चढ़ा, शर-चाप चढ़ाय चलावत हैं ।
लाल हरा दिखलाय धरा, नभ नील सफ़ेद दिखावत हैं ।
अंग अनेकन अर्थ भरे, लुकवावत अंग रँगावत हैं ॥
*ग्लानि-रहित

7 comments:

  1. देख पनीले दृश्य को, छुपे शिशिर हेमंत ।
    आँख गुलाबी दिख रही, पी ले तनि श्रीमंत ॥
    बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  2. खुमारी के रंग ऐसे ही होते हैं भैया साहब

    ReplyDelete
  3. वाह जबरदस्त रंग हैं, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. वाह, क्या कहने
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  5. वाह वाह वाह गुरूजी.... तुस्सी ता छा गए....बल्ले ओ बल्ले |

    ReplyDelete