13 September, 2013

नागिन जब लेती लगा, जबरदस्त दो पंख -

ढले एक टकसाल के, 
गिरते गए समान । 
पहला गिरके खनकता,
दूजे को नहिं भान-    
थमो थमो दोनों थमो । 

झुके झुके लेते चुरा,
एम् बी ए अब ऊंट ।
छली बली बाजार है, 
बिके कान का खूंट -
रमो रमो तुम भी रमो ॥ 

नागिन जब लेती लगा,
जबरदस्त दो पंख । 
सिक्युरिटी बिल की मिली  
रहो बजाते शंख -
नमो नमो भज मन नमो ॥ 

गुजराती ताला भला, 
लगा रहे किस ठौर । 
अरहर की टट्टी खड़ी -
किया कभी क्या गौर -
जमो जमो तुम ही जमो ॥ 






9 comments:

  1. बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुती,आभार आदरणीय ।

    ReplyDelete
  2. गुजराती ताला भला,
    लगा रहे किस ठौर ।
    अरहर की टट्टी खड़ी -
    किया कभी क्या गौर -
    जमो जमो तुम ही जमो ॥

    ॐ नामो नामो जप नामो नामो

    कह नामो नामो ,सुन नामो नामो .

    ReplyDelete
  3. वाह जी वाह .. मज़ा आ गया इस गीत का ... जय हो ...

    ReplyDelete
  4. वाकई बेहतर प्रतिक्रया है.

    ReplyDelete
  5. समझ में ना आये तो क्या किया जाये
    एक तो रुपया गिरता है दूजा नेता का चरित्र।

    ReplyDelete
  6. वाह!..वाह!...वाह!...

    ReplyDelete
  7. वाह!..वाह!...वाह!...

    ReplyDelete