- नहा खून से हर हर गंगे |
- बहा खून ले, दर दर दंगे |
- भंग व्यवस्था लंगु प्रशासन
- सड़कों पर दुर्दांत लफंगे ।
- जब मारक आघात करें | बोलो किसकी बात करें ॥
- जहाँ प्रवंचक प्रवचन करते ।
- श्रोता मकु तरते ना तरते ।
- लम्बी चौड़ी हांक हांक के
- दारुण दुःख हरते ना हरते -
- हरते सिया बलात धरें । बोलो किसकी बात करें ॥
- करें दिल्लगी दिल्ली वाले ।
- उजला देह कलेजा काले ।
- इक थैली के चट्टे बट्टे -
- करके वादे काम निकाले -
- असहनीय हालात करें । बोलो किसकी बात करें ॥
- नहीं डराती जेल-सलाखें
- कन्याओं को घूरें आँखें ।
- गई शक्ति-मिल दुष्ट क्लीव को
- चाहे जितना चीखें चाखें -
- मनचाहा उत्पात करें । बोलो किसकी बात करें ॥
10 September, 2013
गई शक्ति-मिल दुष्ट क्लीव को -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सुन्दर और सटीक प्रस्तुति !!
ReplyDeletebahut khub.
ReplyDeleteवाकई दुष्ट को शक्ति मिल गई है और वो इसका गलत प्रयोग कर रहा है।
ReplyDeleteबहुत खूब आभार
ReplyDelete