करे किरकिरी *कौतुकी, चले छोड़ के लीक |
प्राण-घातिकी कार्य यह, नहीं हमेशा ठीक |
*तमाशा दिखाने वाला
नहीं हमेशा ठीक, चूक पड़ जाती भारी |
सम्यक रख पद-भार, मोचना हाहाकारी |
करने को एकाग्र, सतत कस'ना'ना फिकरे |
करके वायदे गूढ़, आप क्यूँ हरदम मुकरे ||
न जाने क्या है
ReplyDeleteसर्दी में खाँसा किया, रहा कार में बैठ |
Deleteपद सी एम् का पा गया, पद रखता है ऐंठ |
पद रखता है ऐंठ, बैठ जाता धरने पर |
बोले तीखे बैन, बिना मर्यादा अक्सर |
मंत्री सीमा लांघ, उतारे जाकर वर्दी |
सचिवालय को छोड़, सड़क पर झेले सर्दी ||
वाह !
ReplyDelete