05 March, 2012

नतीजे : उत्तर प्रदेश/गोवा/उत्तराखंड

प्रात:काल 
नीति नियत नेता नगन, नति नर-नारि नकार ।
नए-नतीजे निकलके, जन-जन जाए जार ।


जन-जन जाए जार, जरा जाए जिज्ञासू ।
सभा होय त्रिशंकु, बिकेंगे घोड़े धाँसू ।


रविकर सरिस दलाल, घूमते  डारें  डोरा।
खोखा पेटी माल, मांगते लिए कटोरा ।।

दोपहर 
खबर प्रान्त से नीक,  इक पार्टी शासित रहे ।
सपा पहुँचती ठीक, उत्तम बन जाये प्रभू ।

नानी नातिन नात, घूमते मुन्नी-मुन्ना

टुन्ना में फल न लगे, आये मंजर खूब ।
पाहुन पर पाला पड़ा, गए ख़ास सब ड़ूब । 

गए ख़ास सब ड़ूब, आम का झंडा फहरा ।
ख़ास बिके नक्खास, छुपाते घूमें चेहरा ।

नानी नातिन नात, घूमते मुन्नी-मुन्ना ।
गले अमेठी हार, छूछ हाले है टुन्ना ।।
Priyanka%20Gandhi%20kids%20(1).jpg

6 comments:

  1. पार्टी मुख्यालयों को लिंक फारवर्ड किया जाए।

    ReplyDelete
  2. नतीजे आ गये है जिसकी लंका लगनी थी लग गयी है जिसकी मौज आनी थी आ गयी है रही बात जनता की वो जहाँ थी वही रहेगी?

    ReplyDelete
  3. नानी नातिन नात, घूमते मुन्नी-मुन्ना ।
    गले अमेठी हार, छूछ हाले है टुन्ना ।।
    होली मुबारक .

    एक पार्टी में दो -दो काग भगोड़े .प्रहसन ज़ारी है .मंद मति नायक अभी भी पहले पाठ में अटका कह रहा है -यूपी की सड़कों और खेतों में गरीबों के संग नजर आवूंगा .चुनावी पटकथा का पटाक्षेप हो चुका है लेकिन यह विदूषक अभी भी अपने संवाद बोले जाए है .

    गुरु ने दूसरा पाठ नहीं पढ़ाया ?पहले पाठ पे अटका खडा है यह नायक .

    ReplyDelete
  4. चुनावी नतीजों को खूब भुनाया आपने । नानी नतिन नात...........टुन्ना वाला जबरदस्त ।

    ReplyDelete