17 March, 2012

तन मन को देती जला, रहा निकम्मा ताप-

रमिया का एक दिन.... (महिला दिवस के बहाने)


रमिया खटती रात-दिन, किन्तु मियां अभिशाप।
तन-मन देती वह जला, रहा निकम्मा ताप ।  

रहा निकम्मा ताप, बाप बनता ही रहता ।
तीन ढाक के पात, खुदा की नेमत कहता |

पीता दारू रोज, निकाले हर दिन कमियां |
सहती जाए बोझ, रहे चुप लेकिन रमिया ||

10 comments:

  1. मार्मिक........
    कटु सत्य भी...
    सादर

    ReplyDelete
  2. बहुत हृदयस्पर्शी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  3. गहरे अर्थ और दर्द

    ReplyDelete
  4. कविवर तेरी कुंडली, गहरा जख्म दिखाये
    आह!आह! ही बोलता, वाह! कही ना जाय।

    ReplyDelete
  5. मन के हारे हार है मन के जीते जीत ,मन जीते जग जीत.

    मन से आवे काया में भैया, जी हर रोग

    मन को मांजो रहो निरोग .

    यही हकीकत रमियाओं की है .

    ReplyDelete