31 March, 2012

फेस सेम-टू-सेम, दिखे उल्लू सा कल्लू-

मूर्ख-दिवस 

कल्लू कौआ अति-सुबह, कहे मुबारक मित्र ।
हंसी उडाता जा रहा, हरकत करे विचित्र । 
American Crow - Corvus brachyrhynchos
हरकत करे विचित्र, कहे दिन तेरा भोंदे ।
पा लल्लू का गिफ्ट, सुबह गू-गोबर खोदे । 

और शाम तक सात, बार बन बैठा उल्लू ।
फेस सेम-टू-सेम, दिखे खुद मुझ सा कल्लू ।।
Elf Owl - Micrathene whitneyi

12 comments:

  1. कौआ दिवस या उल्लू दिवस

    ReplyDelete
  2. रविकर जी देखिए तो जरा....
    अरे यह क्या रहा है आज!
    उच्चारण क्लिक करता हूँ तो
    रविकर खुल जाता है....
    हाहाहाहाहाहाहा..........
    सुप्रभात...! रामनवमी के साथ-साथ अन्तर्राष्टीय मूर्ख दिवस की बधाई भी स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  3. कभी-कभी कौवे और उल्लू भी अच्छे लगते हैं...!

    ReplyDelete
  4. भई वाह ... सामयिक छंद ... मज़ा आ गया ..

    ReplyDelete
  5. फेस सेम-टू-सेम, दिखे खुद मुझ सा कल्लू । हा हा हा ।
    मूर्खदिवस की बधाई !!!!

    ReplyDelete
  6. कल्लू कौआ अति-सुबह, कहे मुबारक मित्र ।
    हंसी उडाता जा रहा, हरकत करे विचित्र ।ati sundar....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आज सुबह पांच बजे का हाल है |
      आज तो दिन में भी उल्लू दिख रहे हैं / बन रहे हैं |
      अन्य दिनों में तो बेचारे दिन में दीखते ही नहीं ||

      सादर

      Delete
  7. उल्लू रोज होते हैं दिखते भी हैं रोज
    हमें याद रखेंगे तो नहीं करेंगे खोज
    नहीं करेंगे खोज और कविता बनायेंगे
    कौवे भी हैं पास उनसे भी मिल पायेंगे।

    ReplyDelete
  8. शाम तक सात, बार बन बैठा उल्लू ।
    फेस सेम-टू-सेम, दिखे खुद मुझ सा कल्लू ।।
    बहुत खूब लिखा है आपने ... बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  9. कौंवे उल्लू आज हैं, आस पास से लुप्त।
    एक ठिकाना सुना हैं, दिल्ली मे है गुप्त।।

    सादर :))

    ReplyDelete
  10. कल्लू कौआ अति-सुबह, कहे मुबारक मित्र ।
    हंसी उडाता जा रहा, हरकत करे विचित्र ।

    बहुत मजेदार.

    ReplyDelete