06 August, 2014

हर लोटे में मिर्च, शौच के रविकर लोटे-

लोटे जनता भूमि पर, हँसते दहशतगर्द |
देखे राह कराह के, बच्चे औरत मर्द |

बच्चे औरत मर्द, शर्तिया सर्द युद्ध है |
हैं जालिम बेदर्द, कालिका महाक्रुद्ध है |

भोगे भारत श्राप, कलेजा टोटे टोटे |
हर लोटे में मिर्च, शौच के रविकर लोटे ||

11 comments:

  1. गनीमत है बस मिर्च है नमक की कमी और है । सुंदर ।

    ReplyDelete
  2. बहुत जबर्दस्‍त कटाक्ष व्‍यवस्‍था पर।

    ReplyDelete
  3. तीखा कटाक्ष।

    ReplyDelete
  4. बहुत धारदार कुंडलिया लिखी है आपने।
    आभार।

    ReplyDelete
  5. सुन्दर रचना...हाहाहा

    ReplyDelete
  6. वाह सोचके और शौच के लौटे में मिर्च

    ReplyDelete
  7. सुंदर है ,शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का .

    ReplyDelete
  8. हर बार नया आनंद देती यह सार्थक रचना शुक्रिया रविकर भाई आपके नेहा का टिप्पणियों का स्थान देते लिए।

    ReplyDelete