ॐ
श्री गणेशाय नम:
श्री गणेशाय नम:
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
परम पिता की कृपा से, इसी दिसम्बर माह ।
"मनु" बिटिया का "राम" से, हुआ सुनिश्चित ब्याह।
हुआ सुनिश्चित ब्याह, बजे ढोलक-शहनाई।
तिथि सोलह दिन सोम, नवम्बर माह सगाई ।
पढ़ें निमंत्रण-पत्र, पधारें पूज्य मान्यवर ।
"मनु" को दे आशीष, अनुग्रह करें "राम" पर ॥
शुभ सगाई एवं प्रीति-भोज
16-11-2015 सोमवार, सायंकाल 7:00 से
कार्यक्रम स्थल
लल्लूराम मार्केट, मवई चौराहा
जिला फैज़ाबाद , उत्तर प्रदेश
आयुष्मती मनु गुप्ता (I T Analyst, TCS लखनऊ )
सुपौत्री स्व. लल्लूराम गुप्ता
सुपुत्री दिनेश चन्द्र गुप्ता (STA, ISM धनबाद )
(08521396185) पटरंगा , फैज़ाबाद
एवं
चिरंजीवी रमेश मद्धेशिया "राम" (SSE, TCS गुडगाँव)
सुपुत्र स्व. बनारसी लाल गुप्ता
नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास
जिला-महराज गंज (उत्तर प्रदेश)
तेल-मैन
30-11-2015
शुभ विवाह
2-12-2015 बुधवार
कार्यक्रम स्थल
व्हाइट हाउस मैरिज हाल
सोनौली बाई-पास रोड, नौतनवा
जिला महराज गंज (उ प्र )
(गोरखपुर से 90 किमी उत्तर )
नोट : नौतनवा, जिला महराज गंज (उ प्र )
जाने के लिए हमारी बस 2-12-2015 बुधवार को प्रात: 7:00 बजे मवई चौराहे से खुलेगी ।
विनीत
सुरेश चन्द्र गुप्ता (ताऊ )-9519613569
दर्शनाभिलाषी
आके बाल मुकुंद सह, ताके लल्लूराम ।
राम-चन्द्र काली-चरण, पुरखे जमा तमाम ।
पुरखे जमा तमाम, कुटुम्बी सुजन पधारे।
स्वागतकर्ता पुत्र, भतीजे भाई द्वारे ।
कुलदेवी-कुलदेव, विराजें लग्न बता के ॥
दर्शन दें श्रीमान, समय से पहले आ के ।
पढ़ें निमंत्रण-पत्र, पधारें पूज्य मान्यवर ।
"मनु" को दे आशीष, अनुग्रह करें "राम" पर ॥
शुभ सगाई एवं प्रीति-भोज
16-11-2015 सोमवार, सायंकाल 7:00 से
कार्यक्रम स्थल
लल्लूराम मार्केट, मवई चौराहा
जिला फैज़ाबाद , उत्तर प्रदेश
(लखनऊ-फैज़ाबाद राजमार्ग पर लखनऊ से 72 किमी
पटरंगा रेलवे स्टेशन से 5 किमी )
पटरंगा रेलवे स्टेशन से 5 किमी )
आयुष्मती मनु गुप्ता (I T Analyst, TCS लखनऊ )
सुपौत्री स्व. लल्लूराम गुप्ता
सुपुत्री दिनेश चन्द्र गुप्ता (STA, ISM धनबाद )
(08521396185) पटरंगा , फैज़ाबाद
एवं
चिरंजीवी रमेश मद्धेशिया "राम" (SSE, TCS गुडगाँव)
सुपुत्र स्व. बनारसी लाल गुप्ता
नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास
जिला-महराज गंज (उत्तर प्रदेश)
तेल-मैन
30-11-2015
शुभ विवाह
2-12-2015 बुधवार
कार्यक्रम स्थल
व्हाइट हाउस मैरिज हाल
सोनौली बाई-पास रोड, नौतनवा
जिला महराज गंज (उ प्र )
(गोरखपुर से 90 किमी उत्तर )
नोट : नौतनवा, जिला महराज गंज (उ प्र )
जाने के लिए हमारी बस 2-12-2015 बुधवार को प्रात: 7:00 बजे मवई चौराहे से खुलेगी ।
सुरेश चन्द्र गुप्ता (ताऊ )-9519613569
दर्शनाभिलाषी
आके बाल मुकुंद सह, ताके लल्लूराम ।
राम-चन्द्र काली-चरण, पुरखे जमा तमाम ।
पुरखे जमा तमाम, कुटुम्बी सुजन पधारे।
स्वागतकर्ता पुत्र, भतीजे भाई द्वारे ।
कुलदेवी-कुलदेव, विराजें लग्न बता के ॥
दर्शन दें श्रीमान, समय से पहले आ के ।
वाह अद्भुत निमंत्रण पत्र । कुण्डलियाकार का करिश्मा ।
ReplyDeleteहार्दिक अभिनन्दन ।।
वाह अद्भुत निमंत्रण पत्र । कुण्डलियाकार का करिश्मा ।
ReplyDeleteहार्दिक अभिनन्दन ।।
कमाल ,,±अद्भुत निमंत्रण पत्र
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteअनोखा निमंत्रण ! मन प्रसन्न हो गया .सारे शुभकार्य भली प्रकार संपन्ना हों ,बिटिया ,अखंड सौभाग्यवती वधू बन कर दोनों परिवारों के सुख-सुयश में वृद्धि करते हुये आजीवन सुख-समृद्धि से भरी रहे !
ReplyDeleteभावी वर-वधू को बहुत-बहुत आशीष!
बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाऐं ।
ReplyDeleteवाह ! बहुत सुंदर काव्यमय निमंत्रण पत्र ! आपको बहुत बहुत बधाई, भावी वर वधु को शुभाशीष |
ReplyDeleteहार्दिक मंगलकामनाएं!
ReplyDeleteहार्दिक मंगलकामनाएं!
ReplyDeleteमनुबिटिया और राम जी को ढेरों से आशीष,
ReplyDeleteस्नेह निमंत्रण आपका स्वीकारें नत शीश।
उत्तर से उन्नति,
ReplyDeleteदक्षिण से दायित्व ,
पूर्व से प्रतिष्ठा,
पश्चिम से प्रारब्ध,
आग्नेय से उर्जा,
नैऋत्य से नैतिकता,
वावव्य से वैभव,
ईशान से ऐश्वर्य,
आकाश से आमदनी,
पाताल से पूंजी,
दसों दिशाओ से
शान्ति, सुख समृद्धि,
और सफलता प्राप्त हो
कुर्यात् सदा मंगलम्
सादर