Showing posts with label अनर्गल टिप्पणी. Show all posts
Showing posts with label अनर्गल टिप्पणी. Show all posts

20 April, 2012

अनर्गल टिप्पणी की इस विधा का क्या कुछ नाम भी है ?



(१)
हवा हवाई हो रहा माल्या जी का बेडा ।
अरबों का घाटा लगे लगे मामला टेढ़ा ।
सरकार करे सुनवाई ।
  पेट्रोल दाम घटाई ।।
अपनी दारु सस्ती कर, पर मंत्री मसला छेड़ा ।।

(२)
थी केरी के इक झुण्ड, बहुतेरी साथ इकट्ठी ।
पर हुआ निशाना झंड, थी धोखे की टट्टी ।
थी जली काम की भट्ठी ।
खुब चले चटकना चट्टी।
 हस्पताल में हुई हवश की बढ़िया मरहम पट्टी ।  

(३)
घोड़ा जोखिम पैसा , डाकू बनने गया  जवान ।
पर गब्बर उस्ताद ने दिया आइडिया  एक महान ।
दूल्हा बन जा प्यारे ।
तो ख़्वाब पूरते सारे ।
सजा संवारा घोड़ा, दाहिज मोटा, जोखिम जान ।