21 August, 2013

उनको सुवर हराम, अहिंसा अपने आड़े-

"पक्के-बाड़े" में पिले , जबसे सु-वर तमाम । 
मल-मलबा से माल तक, खाते सुबहो-शाम । 

खाते सुबहो-शाम, गगन-जल-भूमि सम्पदा ।
करें मौज अविराम, इधर बढ़ रही आपदा । 

उनको सुवर हराम, अहिंसा अपने आड़े । 
"मत" हिम्मत से मार, शुद्ध कर "पक्के-बाड़े" ।।

4 comments:

  1. गजब लिखा, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. बाड़े बहुत पक्‍के कर दिए गए हैं। इनके अन्‍दर जाना बहुत कठिन जान पड़ता है।

    ReplyDelete
  3. उनको सुवर हराम, अहिंसा अपने आड़े... bahut jabardast kataksh..

    ReplyDelete
  4. सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति.

    ReplyDelete